
रीवा, 03 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के रीवा जिले में यात्रियों से भरी बस पर सोमवार देर शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने पथराव कर दिया। इस घटना में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि विजयंत ट्रेवल्स की बस सोमवार की देर शाम रीवा के सरदार वल्लभभाई अंतर राज्य बस स्टैंड से इंदौर के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही वह बस चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई के समीप पहुंची, उसी समय सामने की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक मौके पर पहुंच गए। उन युवकों द्वारा ताबड़तोड़ पथराव शुरू कर दिया गया। उक्त घटना में जहां एक यात्री की मौके पर मौत हो गई है जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है। मृतक यात्री की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
मृतक एवं घायल की पहचान के लिए विजयंत ट्रेवल्स अन्य कर्मचारियों से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि उक्त घटना में परमिट या आपसी बस चलाने की विवाद हो सकता है। इस दिशा में भी पुलिस जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) तोमर
