Madhya Pradesh

रीवा: दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट, थाने पहुंचकर की शिकायत 

दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट

रीवा, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में साेमवार दाेपहर काे दाे पक्षाें के बीच मामूली बात काे लेकर विवाद हाे गया। विवाद इतना बड़ा गया मारपीट की नाैबत आ गई। जिसके बाद दाेनाें ही पक्ष शिकायत करने थाने पहुंच गए। वहां पुलिस ने दाेनाें पक्षाें काे समझाइश देकर छाेड़ दिया। वहीं इस पूरे मामले का वीडियाे वायरल हाे रहा है।

जानकारी अनुसार पहड़िया में सोमवार दाेपहर को रामजीत कहार उर्फ मालू कहार और दीपक तिवारी उर्फ चिंटू के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की बेल्ट से पिटाई कर दी। इस दौरान एक महिला के साथ भी झूमा-झटकी भी हुई। लगातार 15 मिनट तक सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

इसके बाद दोनों पूरे मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने दोनों को समझाइश के बाद जाने दिया। बताया गया कि विवाद मामूली कहा-सुनी के बाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। बहरहाल पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

डीएसपी हिमाली पाठक के मुताबिक मारपीट का एक वीडियो संज्ञान में आया है, वीडियो के संबंध में जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top