सोलन, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोलन जिले के सभी पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां प्रारूप प्रकाशन के बाद आम जनता के निरीक्षण के लिए उपलब्ध करवा दी गई हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन, मनमोहन शर्मा ने जानकारी दी कि सोलन जिले के 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अ.जा.) और 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियां प्रत्येक मतदान केंद्र, निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (उपमंडलाधिकारी) और सहायक पंजीकरण अधिकारी (तहसीलदार और नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में 28 नवम्बर तक उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा, ये सूचियां प्रदेश के निर्वाचन विभाग की वेबसाइट http://ceohimachal.nic.in पर भी देखी जा सकती हैं।
मनमोहन शर्मा ने बताया कि जिले में कुल 4,23,278 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 2,16,541 पुरुष, 2,06,731 महिला और 06 अन्य मतदाता हैं। जिले में सबसे अधिक 97,139 मतदाता 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में हैं, जबकि सबसे कम 69,729 मतदाता 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत हैं।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के दौरान, 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले पात्र युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सकता है, बशर्ते उनका नाम पहले से सूची में न हो। ये नागरिक संबंधित मतदान केंद्र पर स्थित अभिहित अधिकारियों, बूथ स्तर अधिकारियों या निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी से प्रारूप 06 में अपना आवेदन 28 नवम्बर 2024 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 9-10 नवम्बर और 23-24 नवम्बर को विशेष अभियान दिवस आयोजित किए जाएंगे। इन विशेष दिनों पर राजनीतिक दलों के बूथ स्तर एजेंटों के साथ मिलकर, मतदान केंद्रों पर अभिहित अधिकारी और बूथ स्तर अधिकारी उपस्थित रहेंगे और दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची से अपात्र मतदाताओं के नाम हटाने के लिए प्रारूप 7, तथा मतदाता सूची की प्रविष्टियों में शुद्धि, स्थानांतरण, दिव्यांग मतदाताओं की पहचान और नया वोटर कार्ड बनाने के लिए प्रारूप 6 में आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं। इसके अलावा, पात्र नागरिक अपना आवेदन NVSP.in और वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से भी भेज सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा