काेटा, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम मध्य रेलवे में अपराधों की रोकथाम और सुरक्षा स्थिति में सुधार को लेकर अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा तीनों मंडलों में तैनात निरीक्षक (इंस्पेक्टर) अपराध खुफिया शाखा एवं विशेष खुफिया शाखा के बल सदस्यों के साथ की गई।
वर्ष 2024 में किये गये कार्यो की समीक्षा की गई एवं जिन मदों पर कमी पायी गई उनमें सुधार करने के निर्देश दिये गये।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
/जन सम्पर्क अधिकारी, कोटा सौरभ जैन
के अनुसार बैठक में यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया कि रेलवे के सभी क्षेत्रों में अपराधी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए और तेजी से कार्रवाई की जाए। बैठक में विभिन्न सुरक्षा पहलुओं, जैसे कि रेलवे सम्पत्ति की सुरक्षा, चोरी गई रेल सम्पत्ति की बरामदगी, मानव तस्करी की रोकथाम, ट्रेनों में चोरी, टिकट दलालों पर ठोस कार्यवाही, अवैध हॉकर वैंडर पर कार्यवाही और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।
बैठक के दौरान रेलवे ट्रेनों और स्टेशनों पर बढ़ते अपराधों के समाधान के लिए कई महत्वपूर्ण कदमों पर चर्चा की गई। अपराधों की रोकथाम के लिए, सीसीटीवी कैमरो की मदद से निगरानी बढ़ाने, खुफिया जानकारी एकत्रित करने और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षात्मक उपायों को और मजबूत करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। इसके अलावा, यात्रियों के साथ बेहतर संवाद और सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने की बात भी की गई।
अधिकारियों ने इस बैठक के दौरान निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए रेलवे सुरक्षा बल के समन्वय से अपराधों पर नियंत्रण और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता जताई।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव