Madhya Pradesh

मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में सिंहस्थ कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में सिंहस्थ कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

उज्जैन,27 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने गुरुवार दोपहर प्रशासनिक संकुल भवन के सभागृह में सिंहस्थ के प्रगतिरत कार्यों और सिंहस्थ कार्ययोजना की समीक्षा की। श्री जैन ने सिंहस्थ निर्देश दिए कि सभी विभाग निविदा स्वीकृत होने के 24 घंटे मे एलओए जारी करे और निविदा के कार्य में भी तेजी लाए।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि सिंहस्थ निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे। सभी विभाग सिंहस्थ कार्यों की गुणवत्ता जांच समय-समय पर करे और जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करे। सिंहस्थ से संबंधित कार्यों में केंद्र सरकार के मंत्रालयों और रेल्वे की अनुमति लंबित है,उन सभी कार्यो की सूची बनाकर शासन को भेजे। जिससे मंत्रालय स्तर से सीधे चर्चा कर अनुमति प्राप्त हो सके। एनएचएआई भी सिंहस्थ के सभी कार्यों की सूची बनाकर शासन को भेजे जिससे स्वीकृतियां शासन स्तर पर चर्चा कर शीघ्र प्राप्त हो। सिंहस्थ 2028 में भीड़ प्रबंधन के लिए सिहस्थ 2016 और आने वाले समय की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए प्रबंध संस्थानों से भी आकलन कराये, जिससे अमृत स्नान के दिन भीड़ प्रबंधन बेहतर तरीके से हो सके।

उज्जैन में सिहस्थ 2028 को सबसे बेहतर तरीके से आयोजित करने के लिए आवश्यक है कि आने वाले श्रद्धालुओं को कम से कम समस्या हो और उनके भक्ति भाव से स्‍नान हो सके, इस प्रकार की व्यवस्थाएं की जाए। बैठक में लोक निर्माण विभाग,सेतु निगम और नगर निगम‍ के अधिकारीयों को निर्देशित किया कि सिंहस्थ के किसी प्रोजेक्ट में अगर लक्ष्यनुसार कार्य नहीं हुआ है तो उसके कारणों का पता कर,उसका समाधान करे जिससे भविष्य में कार्य लक्ष्यनुसार हो सके। अधिकारी सभी कार्यों की ठेकेदारों से कार्य प्रगति की प्रतिदिन शाम रिपोर्ट ले।

मुख्य सचिव ने जल संसाधन विभाग के शिप्रा घाट निर्माण के निविदा कार्य में देरी होने के कारणों की जांच करने के निर्देश भी दिए। बैठक में संभागायुक्त संजय गुप्ता,कलेक्टर नीरज कुमार सिंह,जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, अपर कलेक्‍टर महेंद्र सिंह कवचे एवं संबंधित विभागों के संभागीय और जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top