Assam

पूसीरे क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

Image shared by NFR.

गुवाहाटी, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पूसीरे की क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति,मालीगांवकी समीक्षा बैठक आज संपन्न हुई।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया है कि महाप्रबंधक ने सभी प्रधान विभागाध्यक्षों एवं मंडलों तथा कारखानों से जुड़े अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजभाषा की बैठकों में सार्थक चर्चा करना तथा महत्‍वपूर्ण मदों पर अनुपालन सुनिश्चित करना एवं राजभाषा में कार्य करना हम सभी का दायित्‍व है। उन्होंने मंडलों एवं कारखानों की ओर से प्रस्तुत किए गए आंकड़ों की समीक्षा करने और मुख्यालय द्वारा इस पर नजर बनाए रखने की बात कहीं। उन्होंने आगे कहा कि इस रेलवे के अधिकांश अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त है। अत: नियमानुसार इन्हें 55 प्रतिशत तक कार्य हिंदी में करना आवश्‍यक है। जिन्‍हें हिंदी में प्रवीणता प्राप्‍त है, उनके लिए शतप्रतिशत कार्य हिंदी में करने का लक्ष्‍य है।

मुख्य राजभाषा अधिकारी संदीप कुमार ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि भारत सरकार राजभाषा नीति के अनुपालन के लिए काफी गंभीर है और इस हेतु किसी प्रकार की कोई छूट की गुंजाइश नहीं है। अतः सभी कार्यालय अपने दायित्वों का निर्वहन कर अपने कार्यों में अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करें।

उपमहाप्रबंधक (राजभाषा) विक्रम सिंह ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों पर अनुवर्ती कार्रवाई रिपोर्ट तथा कार्यसूची के अनुसार विस्तारपूर्वक मदवार रिपोर्ट प्रस्तुत कीं। जिस पर महाप्रबंधक ने मंडलों एवं कारखानों से मदवार जानकारी प्राप्त कीं। इसके पश्चात उन्होंने उपस्थित विभागाध्यक्षों से राजभाषा की प्रगति की दिशा में कुछ सकारात्मक उपाय सुझाने का अनुरोध किया। बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक (राजभाषा) विक्रम सिंह ने किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top