HimachalPradesh

सिरमौर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली और सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

नाहन, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति और जिला स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा की अध्यक्षता में हुआ। इस बैठक में जिले में खाद्यान्न आपूर्ति और अन्य संबंधित योजनाओं की स्थिति पर चर्चा की गई।

उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि वर्तमान में जिला सिरमौर में 132495 राशनकार्ड धारक हैं जिन्हें अगस्त से नवंबर 2024 तक 116290 मीट्रिक टन गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करवाई गई।

बैठक का संचालन करते हुए जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सिरमौर नरेन्द्र धीमान ने जानकारी दी कि खाद्यान्नों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर नमूने एकत्रित कर निदेशालय को भेजे जाते हैं। अगस्त से नवंबर के बीच 33 नमूने जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 31 नमूने सरकारी मापदंडों के अनुरूप सही पाए गए, जबकि शेष नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है।

नरेन्द्र धीमान ने यह भी बताया कि जिला सिरमौर में 16 गैस एजेंसियों के माध्यम से 158051 उपभोक्ताओं को गैस की आपूर्ति सुचारू रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा, जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के लिए दो केंद्र – धौला कुआं और एपीएमसी पांवटा साहिब में स्थापित किए गए हैं, जिनके माध्यम से नवंबर तक 8446 मैट्रिक टन धान खरीद कर 1829 किसानों को लाभान्वित किया गया है।

उपायुक्त सुमित खिमटा ने खाद्य निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर दुकानों का निरीक्षण करें और विशेष रूप से पॉलिथीन का उपयोग करने वाले दुकानदारों तथा रेहड़ी फड़ी वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top