नाहन, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले में केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रभावी निगरानी और समीक्षा के लिए नाहन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी छह स्वास्थ्य विकास खंडों के बीएमओ और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निसार अहमद ने की। उन्होंने बताया कि यह समीक्षा बैठक जिले में चल रहे सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रभावशीलता और कार्यान्वयन की स्थिति को जानने के लिए आयोजित की गई है। उनका कहना था कि इस समीक्षा का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी क्षेत्र में कोई कमी न हो और जहां भी सुधार की आवश्यकता हो, वहां स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।
बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई और यह सुनिश्चित किया गया कि सभी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच सके और उनकी स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को बेहतर बनाया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर