शमीरजापुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । 15वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति और धनराशि उपयोगिता की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवंटित बुनियादी और निर्दिष्ट अनुदानों से संबंधित कार्यों पर चर्चा की गई।
उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रगति में कोई देरी न हो और चल रहे कार्यों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से अगली बैठक में प्रस्तुत की जाए। साथ ही, पंप हाउसों में वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था के लिए जनरेटर की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस दौरान नगर पालिका परिषद मीरजापुर, चुनार, अहरौरा और नगर पंचायत कछवां द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं जैसे निर्माण कार्य, पेयजल प्रबंधन, प्रकाश व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और भू-जल संरक्षण पर विचार किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्वीकृत परियोजनाओं को बिना बाधित किए शीघ्र पूर्ण किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी गुलाब चंद्र, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह और विभिन्न नगर पालिका अधिकारियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा