Bihar

अल्पसंख्यक विकास रथ यात्रा के दूसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

अल्पसंख्यक विकास रथ यात्रा के दूसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

किशनगंज, 07जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के इंसान स्कूल रोड स्थित जिला जदयू कार्यालय में मंगलवार को दूसरे चरण के अल्पसंख्यक विकास यात्रा के दौरान किशनगंज पहुंचे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमलोगों ने क्षेत्र का दौड़ा किया है। हमें लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह से अल्पसंख्यक समाज के लिए कार्य कर रहे है आप लोगों को भी सीएम के हाथों को मजबूत करना चाहिए। बिहार में अपराध पर अंकुश लगा है।वहीं संगठन प्रभारी मेजर इकबाल हैदर ने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए विकास के कई कार्य किए है।

उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। मुख्यमंत्री के विकास कार्यों का आकलन करेंगे तब ये लगेगा की हमारे नेता अल्पसंख्यकों के हित में कार्य करते है। इस दौरान प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी तबीयत आज से नहीं बिगड़ी है। जब इंसान हैसियत से जादा इच्छा पाल लेता है तो तबीयत खराब होने लगती है। उनकी तबीयत इसलिए खराब हो गई है क्योंकि जरूरत से ज्यादा इच्छा पाल लिए है।

उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर राजनीतिज्ञ नौटंकी बाजा है। पहले वह जीतने का ठेका लेते थे, रणनीतिकार बनते थे। लेकिन जब वह खुद मैदान में उतरे हैं और पार्टी बनाए है, तो अभी तक एक भी उम्मीदवार जीत नहीं पाया है। तेजस्वी यादव के दिए बयान महिलाओं को 2500 रुपया योजना के तहत दिया जाएगा। इस प्रश्न को पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अभी सत्ता में भी नहीं आए हैं। सत्ता का ख्वाब ही देख रहे हैं, तब फिर उनके घोषणा का क्या मतलब है। जैसे उनके माता-पिता ने बिहार वासियों को ठगने का काम किया है, अब उनका बेटा भी ठगने लगे हैं।

कोचाधामन के पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनगंज जिले के साथ कोई भेदभाव नहीं करते हैं। 2005 से पहले 17 हाई स्कूल थे अब 140 से ज्यादा है। जिले में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय खुला। गौर करे कि प्रेसवार्ता में जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम, जदयू, वरीय जदयू नेता बुलंद अख्तर हाशमी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. आमिर मिनहाज, कमाल अंजुम, फिरोज आलम आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top