RAJASTHAN

जयपुर मेट्रो: फेज-2 और एयरपोर्ट कनेक्टिविटी पर समीक्षा बैठक आयोजित

शासन सचिवालय में बैठक

जयपुर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर मेट्रो के विस्तार और प्रभावी संचालन को लेकर सोमवार को नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेट्रो के फेज-2 की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के अद्यतन, अन्य संभावित मार्गों पर मेट्रो संचालन की संभावनाओं और चयनित मार्गों की डीपीआर तैयार करने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

गालरिया ने कहा कि राज्य सरकार जयपुरवासियों को सुगम और आधुनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिया कि जयपुर मेट्रो को देशभर में एक मॉडल मेट्रो के रूप में विकसित किया जाए। इसके लिए परियोजना की लागत और वित्तीय संसाधनों का सही आकलन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को सभी संबंधित पक्षों के साथ समन्वय कर उच्च गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया।

गालरिया ने जयपुर एयरपोर्ट की मेट्रो कनेक्टिविटी योजना की समीक्षा करते हुए इसे प्राथमिकता के आधार पर लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट, विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल-1 पर यात्री संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में प्रभावी कार्ययोजना तैयार करना अत्यावश्यक है। उन्होंने जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) और जयपुर मेट्रो के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर इस योजना को जल्द शुरू करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक में जेडीए आयुक्त आनंदी, जेएमआरसी प्रोजेक्ट डायरेक्टर अखिलेश सक्सेना, डायरेक्टर कॉरपोरेट अफेयर महेश भूराड़िया, मुख्य अभियंता अशोक चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top