
मुरादाबाद, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के जिलाधिकारी व सहायक आयुक्त ने शुक्रवार को स्टाम्प समाधान योजना के तहत सबसे अधिक लम्बित 133 फाइलों का निस्तारण कर लगभग दो करोड़ रुपये राजस्व वसूल किया।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने शुक्रवार को स्टाम्प समाधान योजना के तहत सबसे अधिक लम्बित 36 फाइलों का निस्तारण कर करीब एक करोड़ रुपये राजस्व वसूल किया। सहायक आयुक्त ने 306 लम्बित फाइलों में सभी नोटिस जारी किया था। इस दौरान 97 फाइलों का निस्तारण किया। दोनों अधिकारियों ने समाधान योजना के तहत फाइलों का निस्तारण कर दो करोड़ रुपये राजस्व वसूल किया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
