सोलन, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण में विभिन्न उत्सवों और महोत्सवों की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकारते हुए राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास और जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने सोलन जिले के अर्की विधानसभा क्षेत्र के कुनिहार में आयोजित दो दिवसीय ‘रियासत विंटर कार्नीवाल’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति न केवल प्रदेशवासियों, बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रही है। उन्होंने कहा कि संस्कृति का प्रचार और प्रसार तभी संभव है जब हम उसे समझकर दूसरों को भी इसके महत्व के बारे में जागरूक करें। मंत्री ने आग्रह किया कि प्रदेश के कलाकार यह सुनिश्चित करें कि हिमाचल की समृद्ध संस्कृति को विशुद्ध रूप से लोगों तक पहुंचाया जाए।
उन्होंने उम्मीद जताई कि ‘रियासत विंटर कार्नीवाल’ जैसे कार्यक्रम हिमाचली कलाकारों को एक बेहतरीन मंच प्रदान करेंगे, जिससे उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी। मंत्री ने कहा कि मौलिक लोक संस्कृति, जो प्राचीन युग की धरोहर है, में हमारे प्राचीन लोक सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतिबिंब देखा जाता है। इस संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है और लोक कलाकारों को उचित मंच, सम्मान और मानदेय देने के लिए कदम उठा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा