मीरजापुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । मड़िहान तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक इंद्रमणि को एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वह घूस में लिए रुपये को तहसील के बरामदे में गिन रहा था। एंटी करप्शन टीम उसे पकड़ कर मड़िहान थाने पर ले गई।
शिकायतकर्ता ने बताया कि लेदुकी गांव के जमीनी मामले को सलटाने के लिए 25 हजार रुपये में राजस्व निरीक्षक से सौदा तय हुआ था। एंटी करप्शन टीम शिकायत पर सोमवार की दोपहर तहसील पहुंची। इसी दौरान शिकायतकर्ता ने केमिकल लगे नोटों को राजस्व निरीक्षक को पकड़ाया। रुपये लेकर वह बरामदे में आकर गिनने लगा। पहले से ही इंतजार कर रही एंटी करप्शन टीम ने धर दबोचा। राजस्व निरीक्षक को साथ लेकर टीम मड़िहान थाने पहुंची। बंद कमरे में कानूनी प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है। इसके पूर्व आरोपित सदर तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत था। राजस्व निरीक्षक के पद पर प्रमोशन के साथ ही वह मड़िहान तहसील में तैनात किया गया था।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा / दिलीप शुक्ला