फारबिसगंज/अररिया, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । फारबिसगंज में योगदान देने वाले राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार शशि द्वारा फारबिसगंज अंचलाधिकारी के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्गत आदेश की अवहेलना को लेकर शिकायत किया गया है। वही, अररिया उप समाहर्ता प्रभारी जिला स्थापना प्रशाखा अररिया के नाम आवेदन में राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार ने बताया है कि अररिया जिला पदाधिकारी के आदेश के ज्ञापांक 472/स्था दिनांक 29 जून 24 द्वारा मुझे पलासी ग्रामीण से स्थानांतरित करते हुए फारबिसगंज नप क्षेत्र में स्थानांतरित किया गया है।
इस आदेश के अनुपालन में 5 जुलाई 24 को फारबिसगंज अंचल कार्यालय में योगदान समर्पित किया हूँ। फारबिसगंज अंचलाधिकारी ने अपने आदेश ज्ञापांक 1926, 09 जुलाई 24 नगर परिषद जोगबनी, अमौना तथा बथनाहा क्षेत्र हल्का का आवंटन किया गया है, जबकि जिला पदाधिकारी के आदेश में मुझे फारबिसगंज नगर परिषद हल्का आवंटित किया गया है। अंचल अधिकारी के आदेश में स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है कि इनके द्वारा जिलाधिकारी के आदेश का पूर्ण रूप से अवहेलना किया गया है।
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar / चंदा कुमारी