मुंबई, 19दिसंबर ( हि. स.) । ठाणे जिले में कल्याण तहसीलदार कार्यालय के राजस्व सहायक संतोष महादेव पाटील को ठाणे भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग के दस्ते ने कल 18दिसंबर को शाम लगभग साढ़े चार बजे कल्याण तहसील कार्यालय में शिकायतकर्ता से चालीस हजार रुपए की रिश्वत की राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है।इसके बाद देर रात दस बजे ठाणे ब्यूरो स्थानीय पुलिस स्टेशन में रिश्वत लेने पर मामला दर्ज कराया है।आज ठाणे स्थित ब्यूरो कार्यालय ने अवगत कराया कि 46वर्षीय संतोष महादेव पाटील जो कि ठाणे जिले में कल्याण में तहसील कार्यालय में राजस्व सहायक पद पर कार्यरत है।शिकायतकर्ता द्वारा ठाणे जिला के मुरबाढ़ में सर्वे क्रमांक 70का हिस्सा क्रमांक 5का क्षेत्र 0.10.0 इस भूखंड की खरीदी करने के बाद उन्होंने 7/12के पंजीयन के लिए अक्टूबर 2024को राजस्व सहायक संतोष पाटील से संपर्क कर उत्तर प्रदेश के जौनपुर के वेरकत तहसीलदार का आवश्यक प्रमाणपत्र भी प्रस्तुत किया था।तब उन्होंने सात बारह कृषि भूमि के पंजीयन के लिए चालीस हजार रुपए की संतोष पाटील द्वारा मांग की गई थी। शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी ठाणे ब्यूरो को 14अक्टूबर 2024को दी थी।इसके बाद शिकायतकर्ता ने एक बार सारे दस्तावेज फिर से 17दिसंबर को राजस्व सहायक अधिकारी संतोष पाटील की प्रस्तुत किए थे।दोनों दस्तावेज के बाद भी बीस बीस हजार रुपए सहित चालीस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।इसके बाद सूचना मिलने के बाद सक्रिय हुए ठाणे ब्यूरो ने कल 18दिसंबर को शाम 4बजकर 38मिनट पर कल्याण तहसील कार्यालय में आरोपी राजस्व सहायक अधिकारी संतोष पाटिल को शिकायतकर्ता से चालीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा