Bihar

बदला पटना का माैसम, हवा के साथ शुरू हुई बारिश

पटना, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बिहार के कई जिलाें में बारिश और वज्रपात हाेने के बाद बुधवार शाम हाेते हाेते पटना में भी बारिश शुरू हाे गयी है। बुधवार को भीषण गर्मी से लोग दिनभर परेशान रहें, लेकिन शाम होते ही अचानक पटना में मौसम का मिजाज बदल गया। पटना और आस-पास के इलाकों में बादल छाने के बाद तेज हवा चलने लगी उसके बाद बूंदाबांदी शुरू हो गयी, जिससे पटना का मौसम सुहाना हो गया और भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक बिहार में बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग ने बिहार के 38 जिलों में से 25 जिलों में आंधी-पानी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के 25 जिलों में 13 और 14 अप्रैल को 40 से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलेगी। इस दौरान मेघगर्जन के साथ वज्रपात और बारिश होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top