
जयपुर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पश्चिम विक्षोभ के असर से शनिवार को प्रदेश के कई शहरों का मौसम बदला नजर आया। प्रदेश के आधा दर्जन शहरों में आंधी के साथ बारिश हुई तो वहीं जालौर में ओले गिरे। बूंदी में तेज अंधड से एक मोबाइल टावर मकान पर गिर गया तो वहीं कई जगहों पर टीनशेड, पेड़ आदि गिर गए। हनुमानगढ़, जैसलमेर सहित अन्य पश्चिम राजस्थान के शहरों में तेज हवाएं चली। हवाओं की स्पीड़ 50 से 80 किलाेमीटर प्रतिघंटे तक की मापी गई। शनिवार को 19 शहरों का दिन का पारा 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया। हालांकि आंधी-बारिश से प्रदेश के अधिकांश शहरों के दिन के तापमान में गिरावट आई है।
मौसम विभाग के अनुसार हनुमानगढ़, जैसलमेर, वनस्थली, कोटा, श्रीगंगानगर , जालौर सहित कुछ अन्य स्थानों पर आंधी के साथ बारिश हुई। चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ में करीब 50 से 80 किलाेमीटर की स्पीड से अंधड़ आया। इससे कई जगह टीनशेड उड़ गए, पेड़ गिर गए। जालोर में बारिश के साथ ओले गिरे। सवाई माधोपुर में बूंदाबांदी हुई। वहीं, जयपुर, टोंक, अलवर समेत कई जिलों में बादल छाए। धूलभरी हवा चली। मौसम के इस बदलाव से तापमान में गिरावट हुई। लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हनुमानगढ़, चूरू में तेज अंधड़ के कारण मंडियों में बिकने के लिए आए गेहूं, जौ को भी नुकसान पहुंचा। वहीं शुक्रवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा तथा जयपुर व बीकानेर संभाग में कहीं कहीं उष्ण लहर दर्ज की गई। शनिवार को राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 20 से 50 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। 43.9 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 30 डिग्री के साथ फलौदी की रात प्रदेश में सबसे गर्म रही।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में एक बार फिर से पारे में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके बाद मई के प्रथम सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने व बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी तथा तापमान में कमी होने से हीट वेव्स से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।
जयपुर में छाए रहे बादल, चली धूलभरी हवाएं, तापमान गिरा
जयपुर में दिनभर हल्के से मध्यम बादल छाए रहे और धूल भरी हवाएं चलती रही। इससे जयपुर के दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। जयपुर के दिन के तापमान में 2.5 डिग्री की गिरावट तो वहीं रात के तापमान में 1.8 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 39.5 और न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री दर्ज किया गया।
प्रमुख शहरों का तापमान
बाड़मेर 43.9
जैसलमेर 43.5
श्रीगंगानगर 43.5
धौलपुर 43.4
बीकानेर 43.2
फलोदी 43
चित्तौड़गढ़ 42.8
कोटा 42.1
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
