Jharkhand

लूटकांड का खुलासा, दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीर

रांची, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रांची के गोंदा थाना पुलिस ने कांके रोड स्थित फेस पेटल नाम के दुकान में दिनदहाड़े हुई लूट का खुलासा करते हुए दोनों अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले मेहुल कुमार और अमनजय सिंह शामिल है। इनके पास से एक देशी पिस्टल और एक आई 10 कार बरामद की गयी।

डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनुसंधान के दौरान यह ज्ञात हुआ कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के लिए सिल्वर रंग की आई 10 कार का इस्तेमाल किया था।

जिसे अपराधियों ने दिग्भ्रमित करने के उद्देश्य से घटनास्थल से करीब 300-350 मीटर की दूरी पर खड़ा किया था और घटना करने के बाद उसी कार से फरार हो गये। लूटी गयी रकम के बारे में बताया कि उनलोगों ने दुकान से 11500 रुपया लूटा था जिसे दोनों ने आधा-आधा आपस में बांटकर खाने पीने में खत्म कर दिया। उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल को फेस पेटल नाम के दुकान में दिनदहाड़े पिस्टल का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top