CRIME

पेट्रोल पंप लूट का खुलासा , मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से बदमाश घायल

पेट्रोल पंप लूट का खुलासा

उधमसिंहनगर, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उधमसिंहनगर पुलिस ने किच्छा और खटीमा में तमंचे के बल पर हुई लूटपाट की घटना में शामिल पांच बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान एक बदमाश सूरज के पैर में पुलिस की गोली लग गई गई। घायल बदमाश को नानकमत्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एस एस पी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प 25 अप्रैल ओर 26 अप्रैल को छह हथियार बंद बदमाशों ने किच्छा के एम ए फ्यूल पैट्रोल पंप और खटीमा के गुरुनानक पैट्रोल पंप पर धावा बोलकर तमंचों की नोंक पर पंप कर्मचारियों से हजारों रुपए की नगदी लूट ली थी और मौके से फरार हो गए थे।

सोमवार की रात को मुखबिर की सूचना पर खटीमा और किच्छा की पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए लूट की घटना में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया ।इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश सूरज घायल हो गया।उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए पांचों बदमाश हरियाणा के सोनीपत जनपद के रहने वाले है।

(Udaipur Kiran) / विजय आहूजा

Most Popular

To Top