गुवाहाटी, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम पुलिस पहली बार 7 और 8 दिसंबर को असम पुलिस प्रमुखों के पुनर्मिलन सेमिनार का आयोजन कर रही है। सेमिनार में असम और मेघालय के सेवानिवृत्त डीजीपी और एएम कैडर के वे अधिकारी भी भाग ले रहे हैं, जो केंद्र सरकार के संगठनों के डीजी बन गए हैं।
असम पुलिस महानिदेशक कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार विरासत का सम्मान और भविष्य के लिए रोडमैप तैयार करने वाले इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। कार्यक्रम का आयोजन उलुबारी स्थित असम पुलिस मुख्यालय के एपीएचक्यू कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश