जयपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों की शीर्ष संस्था कोआर्डिनेशन ऑफ़ बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज ऑर्गेनाइजेशन की राजस्थान इकाई द्वारा सेवानिवृत्त बैंकर्स की विभिन्न मांगों को लेकर शहीद स्मारक पर गुरुवार को धरने का आयोजन किया। बड़ी संख्या में राजधानी और देश भर से सेवानिवृत्ति बैंक कर्मियों ने धरने में शिरकत की।
सीबीपीआरओ संयुक्त सचिव नवल किशोर पारीक ने बताया कि रिटायरीज की मुख्य तथा सालों से लंबित मांग पेंशन अपडेशन की है। इसके अलावा उचित प्रीमियम पर मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा कम्युनिटेशन पेंशन की 10 वर्ष बाद पुनः बहाली सेवानिवृत्ति बैंक कर्मियों को हेल्थ इंश्योरेंस के लिए भारी प्रीमियम देना पड़ रहा है। सरकार व आई बी ए द्वारा बार बार आश्वासन के उपरांत भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर वरिष्ठ नागरिकों को धरने पर बैठने को मजबूर किया जा रहा है। धरने में सभी बैंकों के सेवानिवृत्त कर्मी सहभागिता निभाई। पूरे देश भर की राजधानियों में इस प्रकार के धरने प्रदर्शन हो रहे हैं। अगर मांगने नहीं मानी गई तो 23 अक्टूबर दिल्ली में जंतर मंतर पर एक वृहद धरना होगा।
—————
(Udaipur Kiran)