CRIME

मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड शिक्षक की मिली सिर कटी लाश

क्राइम

जालौन, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । रामपुरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सेवानिवृत्त शिक्षक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या को लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रामपुरा थाना क्षेत्र स्थित सिलऊवा के रहने वाले विद्याराम (65) रोज की तरह भीमनगर की ओर पुलिया पर योग कर रहे थे। इसी दौरान हमलावरों ने उनकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर उनका सिर धड़ से अलग कर दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का मानना है कि हत्यारे को शिक्षक की दिनचर्या की पूरी जानकारी थी। विद्याराम जाटव भीमनगर में तीन विद्यालयों का संचालन करते थे।

वही, परिजनों के मुताबिक, वर्ष 2019 में उन्होंने रामखिलावन को प्रधानाचार्य पद से हटा दिया था, जिससे दोनों के बीच विवाद चल रहा था। आरोप है कि इसी रंजिश में रामखिलावन ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विद्याराम की हत्या कर दी।

इस घटना की सूचना मिलते ही माधोगढ़ सीओ राम सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया है, पूछताछ जारी है।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top