Uttrakhand

बीमारी के कारण गई नौकरी, सेवानिवृत्त बहन करा रही उपचार, मदद की गुहार

प्रेम सिंह खाती।

नैनीताल, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । जनपद के ज्योलीकोट निवासी एक बीमार व्यक्ति की आर्थिक मदद के लिये प्रार्थना की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम सिंह खाती उर्फ पप्पू ज्योलीकोट नैनीताल में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें छोटी बच्ची मात्र ढाई साल की है और मिर्गी की बीमारी से पीड़ित है। इधर खाती स्वयं पिछले कई दिनों से लीवर सोरायसिस की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और उनका उपचार डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में चल रहा है।

अपनी नौकरी गयी, सेवानिवृत्त बहन की पेंशन से हो रहा उपचार

उपचार के दौरान अब तक काफी धनराशि खर्च हो चुकी है, और आगे के उपचार के लिए बड़ी धनराशि की आवश्यकता है, जिसे वह स्वयं वहन करने में असमर्थ हैं। कारण यह भी है कि बीमारी के कारण उनकी नौकरी भी चली गई है, और वर्तमान में परिवार का भरण-पोषण उनकी सेवानिवृत्त बहन की पेंशन से चल रहा है।

ऐसे में स्वयं बीमार होने के कारण न तो उनका उपचार ठीक से हो पा रहा है और न ही उनके बच्चों का पालन-पोषण उचित ढंग से हो रहा है। ऐसे कठिन समय में दानवीर समूह नैनीताल ने समाज के सभी दानवीरों से अनुरोध किया है कि इच्छानुसार यथासंभव आर्थिक सहयोग सीधे उनकी बहन गीता रानी के खाते में उनके यूपीआई नंबर 919675996948 के माध्यम से उनके बैंक खाते में प्रदान करें।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Uttrakhand

बीमारी के कारण गई नौकरी, सेवानिवृत्त बहन करा रही उपचार, मदद की गुहार

प्रेम सिंह खाती।

नैनीताल, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । जनपद के ज्योलीकोट निवासी एक बीमार व्यक्ति की आर्थिक मदद के लिये प्रार्थना की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम सिंह खाती उर्फ पप्पू ज्योलीकोट नैनीताल में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें छोटी बच्ची मात्र ढाई साल की है और मिर्गी की बीमारी से पीड़ित है। इधर खाती स्वयं पिछले कई दिनों से लीवर सोरायसिस की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और उनका उपचार डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में चल रहा है।

अपनी नौकरी गयी, सेवानिवृत्त बहन की पेंशन से हो रहा उपचार

उपचार के दौरान अब तक काफी धनराशि खर्च हो चुकी है, और आगे के उपचार के लिए बड़ी धनराशि की आवश्यकता है, जिसे वह स्वयं वहन करने में असमर्थ हैं। कारण यह भी है कि बीमारी के कारण उनकी नौकरी भी चली गई है, और वर्तमान में परिवार का भरण-पोषण उनकी सेवानिवृत्त बहन की पेंशन से चल रहा है।

ऐसे में स्वयं बीमार होने के कारण न तो उनका उपचार ठीक से हो पा रहा है और न ही उनके बच्चों का पालन-पोषण उचित ढंग से हो रहा है। ऐसे कठिन समय में दानवीर समूह नैनीताल ने समाज के सभी दानवीरों से अनुरोध किया है कि इच्छानुसार यथासंभव आर्थिक सहयोग सीधे उनकी बहन गीता रानी के खाते में उनके यूपीआई नंबर 919675996948 के माध्यम से उनके बैंक खाते में प्रदान करें।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top