HimachalPradesh

पर्यटन विकास निगम के रिटायर्ड कर्मियों ने हायर पेंशन देने की धीमी गति पर जताई चिंता

hptdc

मंडी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को मंडी में हुई अपनी राज्य स्तरीय आम सभा की बैठक में राज्य स्तरीय कार्यकारिणी का अगले दो साल के लिए गठन किया। इसमें एन के बाली को प्रदेशाध्यक्ष, मदन लाल शर्मा को महासचिव, कांता चौहान को उपाध्यक्ष व मंगल सिंह परमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। बीएन कपूर व हरीश कुमार वैद्य को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था।

हरीश वैद्य ने बताया कि इस आम सभा की बैठक में प्रदेश भर से आए लगभग 150 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। चुनाव पूरे सौहार्दपूर्ण माहौल में सर्वसहमति के साथ संपन्न हुए। चुनाव के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष एन के बाली व प्रदेश महासचिव मदन लाल शर्मा ने बताया कि हाइर पेंशन के लिए एसोसिएशन ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी है। प्रोविडेंट फंड से मिलने वाली पेंशन इतनी कम थी कि इसे सार्वजनिक तौर पर जिक्र करना भी शर्मनाक जैसा था। तीन से पांच हजार रूपए तक की पेंशन मिलती थी मगर एसोसिएशन ने इसके लिए पहले प्रदेश उच्च न्यायालय और फिर उच्चतम न्यायालय में कानूनी लड़ाई लड़ी और 2016 में आए फैसले के अनुसार फोविडेंट फंड कंपनी को आदेश हुआ कि सभी रिटायर कर्मियों को पूरी पेंशन दी जाए। यह लगभग दस गुणा थी जो 25 से 30 हजार रूपए प्रति महीने के आसपास बनने लगी थी।

इस आदेश के बावजूद भी जब इस पर अमल नहीं हुआ तो कोर्ट की अवमानना का मामला दायर करना पड़ा और तब जाकर इसका लाभ मिलना शुरू हुआ। निगम से अब तक प्रदेश भर में लगभग 900 सेवानिवृत कर्मचारी हैं जिनमें से 233 को पहले ही हाइर पेंशन मिलने लगी थी जबकि इसके बाद जब आदेशों का पालन होने लगा तो क्रमवार वरिष्ठता के हिसाब से 103 कर्मियों को और मिल गई है। बाकी को भी धीरे धीरे यह मिलने लगी है। यह सब एसोसिएशन के लंबे संघर्ष व कानूनी लड़ाई के कारण संभव हुआ है।

एसोसिएशन ने मांग उठाई है कि पेंशन जारी करने की प्रक्रिया जो बेहद धीमी है उसे तेज किया जाए तथा एक तारीख तय करके उस तक सभी सेवानिवृत कर्मियों को हाइर पेंशन अदा कर दी जाए। ऐसा न हो इस धीमी प्रक्रिया से बहुत सारे सेवानिवृत कर्मी दुनिया से ही कूच कर जाएं। हरीश वैद्य ने इस मौके पर कहा कि मंडी में संपन्न हुई राज्य स्तरीय बैठक में जो पदाधिकारी चुने गए हैं उन्हें जल्दी ही अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करने के लिए कहा गया है ताकि पूरे प्रदेश को इसमें प्रतिनिधित्व मिल सके।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा शुक्ला

Most Popular

To Top