Haryana

सेवानिवृत कर्मचारियों ने मांगों की अनदेखी के विरोध में किया आंदोलन का ऐलान 

फोटो कैप्शन 3आरटीके7 : रिटायर्ड कर्मचारी संघ के पदाधिकारी बैठक करते -----

सरकार पर भेदभाव का लगाया आरोप, 35 हजार से अधिक पेंशन पाने वाले पैंशनर्ज पर कमेटी का गठन करना निंदनीय

रोहतक, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने सरकार पर मांगों की अनदेखी के विरोध में आंदोलन का निर्णय लिया है। साथ ही सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए 35 हजार से अधिे पेंशन पाने वाले पैंशनर्ज पर कमेटी के गठन को भी निंदनीय करार दिया। मंगलवार को रिटायर्ड कर्मचारी संघ की नवनिर्वाचित जिला कमेटी के बैठक प्रधान जगपाल सांगवान की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालो से सरकार सेवानिवृत कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी कर रही है। सेवानिवृत कर्मचारियों की सभी मांगे जायज है, लेकिन आज तक सरकार ने कोई मांग पूरी नहीं की है, जिसके चलते पैशनर्ज में सरकार के खिलाफ काफी रोष है। उन्होंने चेताया कि अगर सरकार ने 24 दिसंबर तक पैंशनर्ज की सभी मांगों को पूरा नहीं किया तो पैंशनर्ज सरकार के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर होगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में समीक्षा के नाम पर रिटायर्ड, पैंशनरज जिनकी मूल पैंशन 35 हजार रूपये के ऊपर ही के संदर्भ में कमेटी का गठन कर दिया, जोकि रिव्यू के नाम पर कटौती के रास्ते तलाशने की कोशिश में जुटी है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर ओमप्रकाश कादियान, अतर सिंह, सुनहरा सिंह, रणबीर दहिया, बुधराम, रमेश गिल, जोगिन्द्र गिल, सुखबीर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

——–

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top