Haryana

सिरसा में रिटायर्ड बीडीपीओ से 22 लाख की ठगी,टेलीग्राम में टास्क पूरा करने को कहा

सिरसा,31 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरसा में सेवानिवृत बीडीपीओ से साइबर फ्रॉड के जरिए 22 लाख की ठगी हुई है। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिमाचल प्रदेश के मनाली से गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने शनिवार काे बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अब तक ठगी की 75 हजार रुपए की राशि, पांच मोबाइल और बैंकों के कुछ एटीएम के साथ चेक बुक बरामद की गई है।

सेवानिवृत्त बीडीपीओ सुखदेव ने 12 जून को ठगी का शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच के दौरान साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की विशेष टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए। घटना के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने ऐलनाबाद निवासी सेवानिवृत्त बीडीपीओ सुखदेव को टेलीग्राम के माध्यम से टास्क पूरा करने के नाम पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर उससे करीब 22 लाख रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपियों की पहचान मोफिज उद्दीन निवासी धरमपुर जिला लखीमपुर, असम, राहुल चौहान निवासी करहेरा मोहन नगर गाजियाबाद, कृष्ण कुमार गांव जलालाबाद मुरादनगर गाजियाबाद और विकास निवासी गांव जीतपुर रावली, मुरादनगर गाजियाबाद के रूप में की है।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर

Most Popular

To Top