Haryana

फरीदाबाद में रिटायर्ड बैंक मैनेजर से ठगे 1.17 लाख

जानकारी देते हुए रिटायर्ड बैंक मनेजर सुशील कुमार।

फरीदाबाद, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर को निशाना बनाकर उनके खाते से 1,17,830 रुपए निकाल लिए। ठगों ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए वॉट्सऐप पर लिंक भेजकर उनसे डिटेल भरवाई। सेक्टर 9 निवासी पीडि़त सुशील कुमार भल्ला 2019 में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से ब्रांच मैनेजर के पद से रिटायर हुए थे।

उन्होंने शनिवार काे बताया कि उनके पास क्रेडिट कार्ड से संबंधित मैसेज आया था। उन्होंने उस मैसेज का जवाब देकर फॉर्म भर दिया। करीब 10-15 दिन बाद, उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को पीएनबी बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग का कर्मचारी बताते हुए नोएडा, सेक्टर-10 का बताया। ठग ने कहा कि एक आवेदन सुशील कुमार भल्ला एक्स-इम्प्लॉइज क्रेडिट कार्ड के लिए किया गया है। इसकी वैरिफिकेशन करनी है। इसके बाद उसने वॉट्सऐप पर एक ्रक्क्य फाइल भेजी और उसमें डिटेल भरने को कहा। जब सुशील भल्ला ने उसमें अपना बैंक अकाउंट और आधार कार्ड की जानकारी भरनी शुरू की, तो उन्हें शक हुआ। उन्हें लगा कि यह फ्रॉड हो सकता है, क्योंकि बैंक के पास पहले से ही ऐसी बैंक अकाउंट और आधार कार्ड की जानकारी रहती है।

संदेह होने पर उन्होंने फोन काट दिया। इसके बाद ठगों ने लगातार कॉल करना शुरू कर दिया। परेशान होकर उन्होंने 15-20 मिनट के लिए अपना फोन बंद कर दिया। जब उन्होंने फोन दोबारा ऑन किया, तो खाते से पैसे निकाले जाने के मैसेज मिलने लगे। पीडि़त ने बताया कि उनके चार खातों से तीन बार में पैसे निकाले गए। पहली बार 60,000 रुपए, दूसरी बार 35,000 रुपए और तीसरी बार 22,830 रुपए निकाल लिए। यहां तक कि उनकी पत्नी के जॉइंट अकाउंट से भी पैसे गायब हो गए। उन्होंने तुरंत बैंक और बल्लभगढ़ साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top