नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थोक के बाद खुदरा महंगाई दर में भी इजाफा हुआ है। सितंबर महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर सालाना आधार पर उछलकर 5.49 फीसदी पर पहुंच गई है। अगस्त में यह 3.65 फीसदी थी। ये 9 महीने का उच्चतम स्तर है।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि खराब मौसम और सब्जियों के महंगे होने से सितंबर महीने में खुदरा महंगाई बढ़कर 5.49 फीसदी पर पहुंच गई है। अगस्त महीने में यह 3.65 फीसदी पर थी। पिछले साल सितंबर माह में खुदरा महंगाई 5.02 फीसदी थी। आंकड़ों के मुताबिक खाद्य वस्तुओं की महंगाई सितंबर में उछलकर 9.24 फीसदी हो गई है, जो पिछले महीने अगस्त में 5.66 फीसदी और एक साल पहले इसी महीने में 6.62 फीसदी थी। शहरी महंगाई महीने-दर-महीने के आधार पर 3.14 फीसदी से बढ़कर 5.05 फीसदी हो गई है। ग्रामीण महंगाई 4.16 फीसदी से बढ़कर 5.87 फीसदी पर पहुंच गई है।
——————————————–
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर