West Bengal

सात मई को जारी होगा पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परीक्षा का परिणाम

परीक्षा

कोलकाता, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । परीक्षा समाप्ति के लगभग डेढ़ महीने बाद पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परीक्षा 2025 का परिणाम सात मई यानी बुधवार को घोषित किया जाएगा। उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सोमवार को इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।

परिषद के अनुसार, सात मई को दोपहर 12:30 बजे विद्यासागर भवन में पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर परिणामों की औपचारिक घोषणा की जाएगी। इसके बाद दोपहर दो बजे से विद्यार्थी और अभिभावक ऑनलाइन अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

विद्यार्थियों को अपनी मार्कशीट आठ मई से उनके स्कूलों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। सुबह 10:00 बजे से राज्यभर के 55 वितरण केंद्रों से स्कूलों के प्रिंसिपलों के माध्यम से परिणाम सौंपे जाएंगे, जिन्हें बाद में छात्र-छात्राएं अपने-अपने स्कूलों से प्राप्त कर सकेंगे।

उच्च माध्यमिक परीक्षा का परिणाम परीक्षार्थी https://result.wb.gov.in और https://result.digilocker.wb.in सहित कुल 16 वेबसाइटों पर देख सकेंगे। इसके अतिरिक्त, https://www.sangbadpratidin.in पर भी रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर अपना परिणाम प्राप्त किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा तीन मार्च से शुरू होकर 18 मार्च तक चली थी। परीक्षा के दौरान नकल, प्रश्नपत्र लीक और डिजिटल धोखाधड़ी को रोकने के लिए सख्त निगरानी और सुरक्षा उपाय किए गए थे।

इस वर्ष कुल पांच लाख नौ हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है, जो पिछले वर्ष के सात लाख 90 हजार परीक्षार्थियों की तुलना में काफी कम है। यानी इस वर्ष करीब पौने तीन लाख से अधिक परीक्षार्थी कम हुए हैं। फिर भी छात्राओं की संख्या छात्रों की तुलना में अधिक बनी हुई है।

पहले संकेत दिए गए थे कि मई के मध्य तक परिणाम जारी किए जा सकते हैं, लेकिन परिषद ने तय समय से पहले ही सटीक और शीघ्र परिणाम जारी करने का निर्णय लिया। इससे विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए समय पर प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top