HEADLINES

पीसीएसजे पुनरीक्षित परिणाम में दो चयनित के परिणाम निरस्त, दोनों ने दी चुनौती

इलाहाबाद हाईकोर्ट

-आयोग से भी अपनाई गई प्रक्रिया का विस्तृत हलफनामा मांगा

प्रयागराज, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उप्र पीसीएसजे परीक्षा का 30 अगस्त 24 को घोषित पुनरीक्षित परिणाम में चयनित अशोक द्विवेदी व अभिषेक भूषण का चयन निरस्त करने के खिलाफ इनकी याचिका पर राज्य सरकार के अधिवक्ता को प्रमुख सचिव नियुक्ति उप्र लखनऊ से जरूरी जानकारी तलब किया है।

साथ ही लोक सेवा आयोग से विस्तृत हलफनामा मांगा है और पूछा है कि उत्तर पुस्तिका व अंक आदि का पुनर्मिलान की क्या प्रक्रिया अपनाई गई है। यह आदेश न्यायमूर्ति एस डी सिंह तथा न्यायमूर्ति दोनादी रमेश की खंडपीठ ने श्रवण पांडेय की याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है।

कोर्ट के हस्तक्षेप पर आयोग ने पुनरीक्षित परिणाम घोषित किया। 4 सितम्बर को सरकार ने सूचना जारी की। आयोग ने घोषित परिणाम में स्वयं ही दो चयनित को बाहर करके दो अन्य का चयन परिणाम जारी किया है। सेवारत जिन दो का परिणाम निरस्त किया गया है उन्होंने भी हाईकोर्ट की शरण ली है। कोर्ट ने मुद्दे को गम्भीरता से लिया और प्रमुख सचिव नियुक्ति से जानकारी मांगी है। याचिका की अगली सुनवाई 13 सितम्बर को होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top