HimachalPradesh

तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा गोल्डन चांस के तहत आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

धर्मशाला, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र दिसंबर 2024 में संचालित गोल्डन चांस के तहत (N-12 & N-17) के सभी सत्र, डी-फार्मेसी एक व दो वर्षीय व एन-22 के सभी सत्र के अंतर्गत अपीयर हुए विद्यार्थियाें के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। यह परिणाम बोर्ड की वैबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है।

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बताया कि यह परीक्षा दिसंबर-जनवरी 2024 में संचालित की गई थी और इसमें 15242 छात्र अपीयर हुए हैं। इनमें से 542 छात्रों ने विशेष अवसर का लाभ उठाया और इस परीक्षा में लगभग 40 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र पुनर्मूल्यांकन का फार्म शुल्क सहित ऑनलाइन माध्यम से बाेर्ड की बैवसाइट में जाकर भर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि बाेर्ड द्वारा 10 मार्च निर्धारित की है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top