Chhattisgarh

सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती 2021 का परिणाम जारी

सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती 2021 का परिणाम

रायपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती 2021 का परिणाम जारी कर दिया गया है। भर्ती प्रक्रिया 2018 में शुरू हुई थी। पिछले साल अगस्त-सितंबर में इंटरव्यू हुआ था और आज परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। इसे छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट https://cgpolice.gov.in/ पर जाकर चेक किया जा सकता है।

भर्ती प्रक्रिया 6 साल पहले 2018 में शुरू हुई थी। तब करीब साढ़े 600 पद थे। बाद में 2021 में संशोधित विज्ञापन आया। तब पदों की संख्या बढ़कर 975 हो गई। शारीरिक मापतौल, लिखित परीक्षा के बाद पिछले साल साक्षात्कार हुआ।पिछले साल अगस्त-सितंबर में इंटरव्यू हुआ था। तब से अभ्यर्थी परिणाम का इंतजार कर रहे थे।

परीक्षा परिणाम के अनुसार 975 पदों के मुकाबले 959 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसके तहत सुबेदार के 57, एसआई के 577, एसआई (विशेष शाखा) के 69, प्लाटून कमांडर के 247, एसआई (फिंगर प्रिंट) के 2, एसआई (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के 1, एसआई (कंप्यूटर) के 5, एसआई (रेडियो) के 1 पदों पर उम्मीवारों का चयन हुआ है। 975 पदों के विरुद्ध 959 पदों पर इसलिए उम्मीदवारों का चयन हुआ है, क्योंकि अनुसूचित जनजाति वर्ग में सुबेदार (महिला) का एक पद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश पर रिक्त रखा गया है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने दायर याचिका के तहत 19 जुलाई 2023 को एक अभ्यर्थी के लिए उसकी पहली प्राथमिकता के आधार पर अजजा वर्ग में एक महिला सूबेदार का पद आरक्षित रखा है। अन्य रिक्त पदों पर पर्याप्त संख्या में योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण रिक्त हैं।

चयन प्रक्रिया में आरक्षण नियमों का पालन करते हुए उम्मीदवारों का चयन उनके द्वारा दी गई प्राथमिकताओं और प्राप्तांक के आधार पर मेरिट क्रम में किया गया है। उम्मीदवारों को केवल उन्हीं पदों पर चयनित किया गया है जिनके लिए उन्होंने वरीयता अंकित की है। यदि किसी उम्मीदवार की वरीयता के अनुसार रिक्त पद पहले से भरे गए हैं, तो उसका अंतिम चयन नहीं किया गया है।आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार, जो अनारक्षित वर्ग की अर्हता पूरी करते हैं और चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में अनारक्षित वर्ग के खिलाफ चयनित होते हैं, उन्हें अनारक्षित पदों पर चयनित किया गया है। यदि उनकी सेवा वरीयता अनारक्षित वर्ग में उपलब्ध नहीं है, लेकिन आरक्षित वर्ग में है, तो उन्हें उनकी वरीयता के अनुसार नियुक्ति दी गई है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top