धर्मशाला, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) ।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई माह में संचालित की गई 10वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षा, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। इस परीक्षा में 10 हजार 228 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें 7217 परीक्षार्थी पास घोषित किए गए हैं जबकि 2925 को कंपार्टमेंट आई है। परीक्षा परिणाम 70.06 प्रतिशत रहा।
बोर्ड के सचिव डॉ विशाल शर्मा ने बताया कि सम्बन्धित परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड वैबसाईट www.hpbose.org पर देख सकते हैं। इसके अलावा बोर्ड कार्यालय से सुबह 10 बजे से सांय पांच बजे तक भी परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा हेतू प्रमाण पत्रों की प्रतियां डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी सम्बन्धित पाठशाला के माध्यम से केवल ऑनलाईन प्रणाली द्वारा बोर्ड की वैवसाईट www.hpbose.org पर पुनर्मूल्यांकन हेतु 500 रुपये व पुनर्निरीक्षण हेतु 400 रुपये प्रति विषय की दर से सात सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन करने के लिए सम्बन्धित विषय में कम से कम 20 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र केवल
ऑनलाईन प्रणाली के माध्यम से ही मान्य होंगें तथा बिना शुल्क के आवेदन मान्य नही होंगे।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया शुक्ला