Jammu & Kashmir

जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में त्रैमासिक शारदा दीवार पत्रिका के नए अंक का विमोचन

जम्मू 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. संजीव जैन ने बुधवार को हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक दीवार पत्रिका शारदा के अक्टूबर दिसंबर 2024 अंक का विमोचन किया।

विमोचन के बाद प्रो. जैन ने समाज में जागरूकता बढ़ाने और बौद्धिक चेतना को बढ़ावा देने में पत्रिकाओं और जर्नलों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जहां मीडिया घरानों ने लोगों को वैश्विक स्तर पर जोड़ा है वहीं साहित्यिक पत्रिकाओं ने एक नई सांस्कृतिक क्रांति को जन्म दिया है। उन्होंने शारदा में प्रकाशित रचनाओं के योगदानकर्ताओं को अपनी शुभकामनाएं दीं और पत्रिका के संपादकों, शोधार्थी अंशु कुमारी और इंद्रदेवी को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी।

प्रो. जैन ने आगे कहा कि इस तरह के साहित्यिक प्रकाशन छात्रों और शोधकर्ताओं को अपनी अंतर्निहित प्रतिभा को निखारने और प्रदर्शित करने में मदद करते हैं।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. भारत भूषण ने कुलपति प्रो. जैन का स्वागत किया और उन्हें विभाग की पहलों के बारे में जानकारी दी। पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ. शशिकांत मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को उत्कृष्ट साहित्यिक कृतियाँ रचते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विभाग के संकाय सदस्य, शोधार्थी और विद्यार्थी शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top