Madhya Pradesh

इंदौर में आग से रेस्टोरेंट और सेलून पार्लर जलकर खाक, गैस सिलेंडर के धमाके से लोहे के शेड के परखच्चे उड़े

आग का प्रतीकात्मक चित्र

इंदौर, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । इंदौर के बाणगंगा में बारोली नाके के पास मंगलवार सुबह आगजनी की घटना हो गई। यहां पर एक रेस्टोरेंट और सेलून पार्लर में भीषण आग लगने से दाेनाें दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हादसे के दाैरान अंदर सो रहे रेस्टोरेंट के मालिक ने भागकर जान बचाई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के शाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की काेई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आगजनी से लाखाें का नुकसान हुआ है।

फायर ब्रिगेड के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 4 बजे के लगभग उन्हें बारोली नाके के यहां सड़क किनारे बने महाकाल रेस्टारेंट में आग की सूचना मिली थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर भेजी गई। यहां करीब एक टैंकर पानी डालकर आग को काबू किया गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक इस रेस्टोरेंट का संचालन वंदना कुशवाह द्वारा किया जाता है। उनका रिश्तेदार अमन रात में रेस्टोरेंट में ही सोता है। उसकी गर्मी और तपन से आग खुली तो देखा कि रेस्टोरेंट जल रहा है। वह तुरंत बाहर की तरफ भागा। उसने ही फायर स्टेशन पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। अमन के मुताबिक आग काफी भयावह थी। इसमें वहां रखी मशीन, फ्रिज और एक गाड़ी जलकर खाक हो गई। आग ने पास में बने रवि सेन के जेन्ट्स पार्लर को भी पूरी तरह से खाक कर दिया। यहां रखे दो गैस सिलेंडर के चलते आग काफी विकराल हो गई थी। फायर ब्रिगेड के मुताबिक इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। लेकिन गैस सिलेंडर के धमाके से लोहे के शेड के परखच्चे उड़ गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top