लखनऊ, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । बिजनौर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक रेस्टोरेंट संचालक की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने फोरेंसिक जांच कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) निपुण अग्रवाल ने बताया कि बिजनौर थाना क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र प्रताप भदौरिया (50) आलमबाग के पास रेस्टोरेंट चलाते थे। परिजनों के मुताबिक, सोमवार रात वह कार चालक सुरेश प्रताप सिंह के साथ शादी समारोह में जा रहे थे, तभी उनकी लाइसेंसी राइफल से गोली चल गई। गोली लगने से जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटाए। वहीं, पुलिस ने चालक सुरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
(Udaipur Kiran) / दीपक
