Uttrakhand

एम्बुलेंस सेवा 108 की रिस्पॉस टाइम में 10-12 मिनट का हुआ सुधार 

108 वाहन
डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। सरकार ने जनहित में आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा 108 की जवाबदेही तय करने के साथ रिस्पॉस टाइम को भी कम कर दिया है। आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा 108 के संचालक मंडल के अनुसार एम्बुलेंस सेवा 108 की समय में पहले की अपेक्षा 10-12 मिनट का सुधार हुआ है।

इस संबंध में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि किसी भी दुर्घटना के बाद मौके पर तय समय सीमा के अंदर न पहुंचने वाले 108 एम्बुलेंस वाहनों पर पेनाल्टी भी लगाई जाएगी। इसके अलावा किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर 108 एम्बुलेंस का रिस्पॉस टाइम पर्वतीय क्षेत्रों के लिए 20 मिनट जबकि मैदानी क्षेत्रों के लिए 15 मिनट का समय तय किया गया है।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top