कुशीनगर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । संस्कार भारती के गोरक्ष प्रान्त ईकाई की साधारण सभा की बैठक में सनातन संस्कृति, परम्परा व लोक कला की परंपरा को जीवंत रखने के लिए दृढ़ता से कार्य करने का संकल्प लिया गया। बर्ष भर के लिए तय कार्यक्रम और प्रभावी तरीके से करने, लोक कलाकारों, रंगकर्मियों व आमजन की सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया गया। प्राचीन विविध क्षेत्रीय लोककलाओं के संरक्षण पर बल दिया गया।
रविवार को कुशीनगर के एक होटल में हुई बैठक में मुख्य अतिथि अभा कार्यकारणी सदस्य गिरीश चंद ने कहा कि संस्कार भारती के संस्थापक बाबा योगेन्द्र के मूल सनातन की परंपरा को संजोए रखने वाले जो संकल्पना हैं, उसे सभी के सहयोग से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने युवाओं को कला संस्कृति से जोड़े जाने की बात कही। संस्कार भारती एक परिवार है। बाहरी ताकतें जो बार बार लगातार सनातन संस्कार, संस्कृति व परम्परा पर हमला बोल रही हैं, हमें उसके लिए भी कार्य करना होगा।
प्रांतीय अध्यक्ष मिथलेश तिवारी ने कहा कि बदलते परिवेश में संस्कार भारती को देश की संस्कृति, परम्पराओं, कलाओं को राष्ट्रीय भावना के अनुरूप और मजबूती से ढालने व प्रभावी कार्य योजनाओं की जरूरत है।
बैठक का शुभारंभ भारत माता व संस्कार भारती के संस्थापक पद्मश्री बाबा योगेन्द्र व अमीर चन्द के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलन और संस्कार भारती के ध्येय गीत से किया गया।
प्रथम सत्र में डॉ. शरद मणि त्रिपाठी, पूर्वी उप्र प्रमुख देवेंद्र, सह क्षेत्र प्रमुख पूर्वी उप्र वीरेंद्र, कार्यकारी अध्यक्ष पुष्पलता मिश्रा, प्रांतीय महामन्त्री डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, अभा नाट्य विधा के पूर्व संयोजक रवि शंकर ने विचार व्यक्त किया। केंद्रीय पदाधिकारी गिरीश चन्द की देख राय में कार्यकारिणी गठन की कार्रवाई पूरी हुई।
जिसमे डा.भारत भूषण अध्यक्ष, डॉ. अनिल सिन्हा महामंत्री, सह महामन्त्री मानवेंद्र त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष श्रीराम कृष्ण मिश्रा सर्व सम्मति से चुने गए।
अध्यक्षता गिरीश व संचालन
सह प्रांतीय मंत्री प्रेम नाथ ने किया। इस दौरान गोरक्ष प्रान्त के डॉ. अम्बरीष श्रीवास्तव, राणा प्रताप सिंह, डॉ. नवीन श्रीवास्तव, डॉ. वीके सिंह, डॉ. चारुलता सिंह, श्रीमती रीता श्रीवास्तव, कन्हैया श्रीवास्तव, डॉ. कुमुद सिंह, कुशीनगर इकाई के संरक्षक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, सेवानिवृत्त ज़िला जज संतोष कुमार श्रीवास्तव, नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कुमार जायसवाल,उपाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव, सह कोषाध्यक्ष उमेश चन्द गुप्ता, वीरेश राय, शशि प्रभा सिन्हा, अर्चना श्रीवास्तव, वन्दना मद्धेशिया, रंजना मद्धेशिया, सुरेश प्रसाद गुप्त, ज्ञानेंद्र लाल श्रीवास्तव, वीरेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपाल गुप्ता