HEADLINES

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का संकल्प

सम्मेलन मके नेतागण

नवादा के पांच विधानसभा क्षेत्र में हर हाल में कार्यकर्ताओं के बल होगी एनडीए की जीत

नवादा,17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नवादा के आईटीआई मैदान में सोमवार को एनडीए की जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। ,जिसकी अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता तथा संचालन जदयू के जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने की ।

सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ,जदयू के प्रांतीय अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, हम पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ,नवादा लोकसभा के सांसद विवेक ठाकुर ,भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शशि भूषण सिंह बबलू ,विनय कुमार, वीरेंद्र कुमार ,संजय कुमार मुन्ना , विनय सिंह,प्रो विजय सिंहा,भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह, कन्हैया रजबार ,भाजपा विधायक अरुणा देवी , एमएलसी अशोक यादव आदि उपस्थित हुए।

सभा को संबोधित करते हुए जदयू के प्रांतीय अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि इस बारर दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेंगे ।

कार्यकर्ताओं की भीड़ बता रही है कि परिणाम क्या होना है।भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी ।नवादा के सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ताओं के उत्साह से विरोधियों का नींद हराम हो जाएगा। इनकी भारी भीड़ बता रही है कि नवादा के पांच विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की जीत होगी।

भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा ने कहा कि महिलाओं में काफी उत्साह है ।इस कारण नवादा जिले के सभी पांच सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा ।भाजपा विधायक करुणा देवी ने कहा कि कार्यकर्ताओं में एकजुटता है ,जिस कारण हमारी सरकार बनना तय है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता तथा जदयू जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने कहा कि दोनों मिलकर ग्रास रूट पर काम कर रहा हूं। इस कारण भारी बहुमत से नवादा जिले में एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी ।

पूर्व जिला अध्यक्ष शशि भूषण सिंह बबलू ने कहा कि एनडीए के अलावा बिहार में कोई विकल्प नहीं है ।फिर से नवादा के लोग जंगल राज की स्थितियों को देखना नहीं चाहते ।भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनाने के लिए दिन-रात एक करने का संकल्प लिया। सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित कर गांव-गांव तक मोदी नीतीश सरकार की उपलब्धियां को पहुंचाने का भी संकल्प लिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top