मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश पाल ने प्रदर्शनी का फीता काटकर किया उद्घाटन
मुरादाबाद, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा जिला व महानगर इकाई द्वारा धूमधाम से मनाई गई। अटल जी का जन्म शाताब्दी वर्ष होने के उपलक्ष्य में बूथ स्तर पर अटल स्मृति कार्यक्रम, मंडल स्तर पर संगोष्ठी और जिला स्तर पर अटल जी के जीवन को लेकर प्रदर्शनी व संगोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश पाल ने बुद्धि विहार स्थित कार्यालय पर प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सूर्यप्रकाश पाल ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म शाताब्दी वर्ष के अवसर पर हम सब को उनके बताए गए रस्ते पर चलने का संकल्प लें, उनके आदर्शाे को अपनाएं और उनके अधूरे सपने को पूरा कर समाज को एक नई दिशा एवं दशा दें। आज आवश्यकता है कि हम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के संकल्प को पूरा करें और राष्ट्र को उन्नति के रास्ते पर ले जाए।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शैफाली चौहान, उप्र गौ सेवा आयोग के सदस्य दीपक गोयल, अटल जयंती कार्यक्रम के महानगर संयोजक दिनेश सिसौदिया, सह संयोजक सर्वेश पटेल, सुनीता शर्मा, अजय वर्मा, गेत्रपाल सिंह, जिला संयोजक हरज्ञान सिंह आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल