Bihar

प्रलेश की बैठक में क्षेत्रिय भाषाओं के संरक्षण व संवर्धन का संकल्प

बैठक में साहित्यकार गण

नवादा, 21 दिसम्बर(हि .स.)। प्रगतिशील लेखक संघ नवादा के साहित्यकारों की एक आवश्यक बैठक में शनिवार को प्रलेस के वार्षिक गतिविधियों के साथ प्रादेशिक भाषाओँ के संरक्षण और संवर्द्धन पर विचार विमर्श किया गया ।

खास कर मगही भाषा आंदोलन को धार देने और रचनाधर्मिता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया । बैठक की अध्यक्षता शिक्षाविद् अवधेश कुमार ने की और मगही के न्यूनतम तीन शीर्ष रचनाकारों को नवादा प्रलेस की ओर से सम्मानित करने का प्रस्ताव दिया ।

प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए जिला सचिव अशोक समदर्शी ने घोषणा की कि इस वर्ष तीन मगही के शीर्षस्थ कवियों को मगही मुरेठा सम्मान से सम्मानित किया जायगा ।

इस संदर्भ में तत्काल सात सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद सिंह , सचिव अशोक समदर्शी , कार्यकारी अध्यक्ष शंभु विश्वकर्मा के अलावे शिक्षाविद् रामरूप प्रसाद यादव , अवधेश कुमार , डॉ मिथलेश कुमार सिन्हा और व्यंग्यकार उदय भारती को सदस्य बनाया गया । चयन समिति ने सर्वसम्मति से मगही मुरेठा सम्मान 2024 के लिए रधिया खण्ड काव्य के रचयिता कथाकार मिथिलेश , परवतिया खण्डकाव्य के रचयिता जयप्रकाश और तीत मीठ गजल सेंगरन के रचयिता कवि दीनबन्धु के नाम का प्रस्ताव दिया जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मगही कोकिल जयराम सिंह के पूण्य स्मृति माह के अवसर पर 29 दिसंबर 2024 को मगही मुरेठा सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायगा । कार्यक्रम की तैयारी हेतु चयन समिति को ही तैयारी समिति का दायित्व शौंप दिया गया । अंत में रामरूप प्रसाद यादव ने जयराम सिंह का श्रम गीत गाकर शमां बांध दी । चलते चलते खबर मिली कि महान गीतकार और हिंदी मगही के शिल्पकार कन्हैयालाल मेहरवार का आकस्मिक निधन हो गया । उपस्थित साहित्यकारों ने दो मिनट का मौन रखकर नम आंखों से उनके पूण्य स्मृति को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की ।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top