Haryana

गुरुग्राम: टूटी सडक़ का समाधान नहीं होने पर बिफरे यूनिटेक रेजीडेंसी के निवासी

फोटो नंबर-03: गुरुग्राम के सेक्टर-33 स्थित यूनिटेक रेजीडेंसी में टूटी सडक़ पर भरे बरसाती पानी में खड़ी होकर प्रदर्शन करती महिलाएं।
फोटो नंबर-04: गुरुग्राम के सेक्टर-33 स्थित यूनिटेक रेजीडेंसी में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन करते निवासी।

-सरकार के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन

-मतदान का बहिष्कार करने की भी बात कही

गुरुग्राम, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । सेक्टर-33 स्थित यूनिटेक रेजीडेंसी के निवासियों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया। बच्चे, महिलाएं, पुरुष इस प्रदर्शन में शामिल हुए। सबसे बड़ी समस्या यहां टूटी सडक़ और सडक़ में बने गड्ढों में जलभराव की बताई गई, जहां से निकलना दुभर हो रखा है। बरसाती पानी में खड़े होकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया।

हाथों में पोस्टर, बैनर, तख्ती लिए यूनिटेक रेजीडेंसी के निवासी रविवार को सोसायटी में एकत्रित हुए। पहले तो सोसायटी के मौजिज व्यक्तियों ने वहां पर व्याप्त समस्याओं को लेकर जमकर शासन, प्रशासन को कोसा। फिर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। टूटी सडक़ पर भरे पानी में खड़े होकर महिलाओं ने भी जमकर नारेबाजी की। करोड़ों रुपये खर्च करके आलीशान घर खरीदने वाले इन लोगों ने शायद ही घर खरीदते वक्त यह सोचा होगा कि उन्हें इस तरह से सडक़ पर भी आना पड़ सकता है। लोगों ने कहा कि शासन-प्रशासन की उदासीनता ने उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर कर दिया है। निवासियों ने कहा कि 10 साल से भाजपा सरकार से विकास की उम्मीद लगाए बैठे थे। वह उम्मीद पूरी ही नहीं हुई। इसलिए अब सरकार का विधानसभा चुनाव में बहिष्कार के अलावा कोई रास्ता नहीं है। लोगों ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार को नहीं अब विकल्प के रूप में दूसरी पार्टी को वोट देंगे, ताकि यहां की दिक्कतें खत्म हो सकें। प्रदर्शनकारियों के बीच से यह भी आवाज आई कि चुनाव का तो बहिष्कार ही कर देना चाहिए। जब जनप्रतिनिधि उनकी बातों, उनकी मांगों, उनकी समस्याओं के समाधान की सोचते तक नहीं तो फिर किस बात के लिए वोट दें। बैनर पर जलभराव व गड्ढों की तस्वीरें लगाकर लोगों ने प्रदर्शन किया।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top