Uttar Pradesh

लाइसेंस निलम्बित होने के बाद भी चल रहा अवैध बूचड़खाना, मोहल्ले वासियों ने की शिकायत

बिजनौर, 15 अक्टूबर ( हि.स.) | चिकन की दुकान का लाइसेंस निलम्बित होने के बाद भी अवैध रूप से बूचड़खाना संचालित किया जा रहा है। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से की है | मोहल्ले के लोगों का कहना है कि चिकन शाप की आड़ में चल रहे अवैध बूचड़खाने से मोहल्ले वासी परेशान हैं। दुर्गंध के चलते लोगों को निकलना मुश्किल हो रहा है। बूचड़खाने के सामने मंडराती मक्खियों से बीमारी फैलने का खतरा अलग बना हुआ है |

माेहल्लेवसियों ने सीएमओ व एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि पुराने बस स्टैंड के समीप वाले रास्ते पर वसीम अहमद ने चिकन की आड़ में अपने घर में अवैध बूचड़खाना खोल रखा है। जिसकी शिकायत पूर्व में भी की जा चुकी है| शिकायत पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जांच कर अवैध बूचड़खाने का 7 अक्टूबर को लाइसेंस निलम्बित कर दिया था। लाइसेंस निलम्बित होने के बाद भी अवैध बूचड़खा संचालित किया जा रहा है | आरोप है कि रोजाना 400 से 500 मुर्गे इस शाप पर काटे जाते हैं। जहाँ कुत्तों के झुण्ड मण्डराते रहते हैं | क्षेत्र में व्याप्त दुर्गंध से लोग परेशान हैं। वही कुत्तों व मक्खियों के कारण भी लोगों में भय है | माेहल्लेवसियों का कहना है कि शीघ्र ही इस बूचड़खाने को बन्द नही कराया गया तो मौहल्ले के लोग कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करेगें |

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top