Jammu & Kashmir

शोपियां के हेरेपोरा और जैनपोरा के निवासियों ने महत्वपूर्ण नाले की सफाई का उठाया बीड़ा

जम्मू,, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शोपियां के हेरेपोरा और जैनपोरा के निवासियों ने एक महत्वपूर्ण नाले की सफाई का स्वेच्छा से बीड़ा उठाया है। यह नाला क्षेत्र के लगभग 20 गांवों के सेब के बागों को पानी की आपूर्ति करता है, जिससे इसकी भूमिका स्थानीय कृषि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है।

स्थानीय लोगों ने जैनपोरा के विधायक शौकत हुसैन गनी से अपील की है कि वे इस नाले पर शीघ्र कार्य शुरू कर इसे पक्का करवाने की दिशा में कदम उठाएं, ताकि जल आपूर्ति सुचारू रूप से बनी रहे।

नाले के महत्व को समझते हुए स्थानीय निवासियों ने आज इसकी सफाई में स्वेच्छा से भाग लिया, ताकि उनके बागों और आसपास के क्षेत्रों में पानी का प्रवाह बिना किसी रुकावट के सुनिश्चित किया जा सके।

निवासियों ने प्रशासन से भी इस पर शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि कृषि से जुड़ी समस्याओं से बचा जा सके और क्षेत्र के किसानों को राहत मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top