हरिद्वार, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के आवास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल की अध्यक्षता में विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक आयाेजित की गयी। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि आवासीय मानचित्रों को 15 दिन के भीतर तथा व्यवसायिक मानचित्रों को 30 दिन में पास किया जाए। उन्होंने कहा कि मानचित्रों को निरस्त करने के कारणों का स्पष्टता से उल्लेख किया जाए तथा बार-बार आपत्तियां न लगाकर केवल एक बार ही आपत्ति लगाकर निस्तारण कर दिया जाए।
अवस्थापना कार्यों की समीक्षा में बताया गया कि एचआरडीए द्वारा अवस्थापना मद में अनेक कार्य किये जा रहे हैं, जिनमें से कई कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा शेष कार्य आगामी कुछ दिनों में एचआरडीए द्वारा पूर्ण कर लिये जायेंगे। उन्होंने एचआरडीए द्वारा किये जा रहे कार्यों जैसे पार्किंग निर्माण, जल निकासी के कार्य, बाल सुधार गृह का नवीनीकरण, कुष्ठ रोगियों के लिए निवास स्थान का निर्माण तथा तहसील कॉम्पलेक्स का निर्माण कार्य आदि के बारे में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की तथा शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।
मंत्री ने अनधिकृत कॉलोनियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि ड्रोन के माध्यम से अनधिकृत कॉलोनियों पर नजर रखते हुए पूर्व में विकसित अनधिकृत कॉलोनियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए तथा भविष्य में इस तरह की अनधिकृत कॉलोनियों का निर्माण न हो।
शहरी विकास मंत्री ने एचआरडीए द्वारा पार्कों के नवीनीकरण पर कहा कि इनमें जिम तथा बच्चों को खेलने के लिए पर्याप्त सुविधाएं विकसित की जाएं। एचआरडीए द्वारा निर्मित प्लॉटों के संबंध में उन्होंने कहा कि एचआरडीए द्वारा निर्मित प्लॉट विभाग की सम्पत्ति है जिनको जल्द से जल्द विक्रय करने हेतु विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
बैठक में उपाध्यक्ष, एचआरडीए अंशुल सिंह, सचिव, एचआरडीए, उत्तम सिंह चौहान, ई.ई., एचआरडीए, टी.पी. नौटियाल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला