RAJASTHAN

रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल :  सीनियर ने संभाली व्यवस्था, अस्पतालों में पटरी से उतरी चिकित्सकीय व्यवस्थाएं

jodhpur

जोधपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रही। उन्होंने आज भी संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया। इस हड़ताल के कारण कॉलेज से संबद्ध एमडीएम, एमजीएच, उम्मेद व केएन टीबी एंड चेस्ट हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं पटरी से उतर चुकी है। हालांकि ओपीडी व इमरजेंसी में सीनियर डॉक्टरों ने कार्य संभाला है लेकिन मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। डॉक्टरों के अभाव में वहां मरीजों की लंबी लाइन लग गई।

दो माह पहले राज्य सरकार के साथ हुए समझौते की शर्तों की पालना नहीं होने के विरोध में पूरे राजस्थान के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के रेजिडेंट डॉक्टर तीन दिन से हड़ताल पर हैं। इसमें जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर भी इसमें शामिल हैं। मंगलवार को भी रेजिडेंट डॉक्टरों ने वार्ड, ओपीडी, इमरजेंसी और ऑपरेशन थिएटर सभी जगह काम का बहिष्कार किया। इस हड़ताल के चलते मरीजों को परेशानी हो रही है। ओपीडी में मरीजों को अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। ओपीडी में केवल सीनियर डॉक्टर ही इलाज कर रहे हैं। उनका सहयोग करने वाले रेजिडेंट डॉक्टर नहीं है। इसी तरह से वार्ड, इमरजेंसी और अन्य व्यवस्थाएं भी प्रभावित हो रही है। एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नवीन किशोरिया ने बताया कि हड़ताल के चलते व्यवस्थाएं प्रभावित हुई है, लेकिन प्रयास किया है कि सभी जगह पर मरीजों को सुविधाएं मिलती रहे।

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अध्यक्ष रविंद्र चारण ने बताया कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना व राज्य में सुरक्षा संबंधी मुद्दों को लेकर हुए पिछले आंदोलनों के बाद सरकार से मिले आश्वासन के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। पिछले दो सप्ताह से राज्यभर में चल रहे कार्य बहिष्कार के बावजूद सरकार द्वारा किए गए वादे और मांगें पूरी नहीं की गई हैं। इस कारण अब अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top