बीकानेर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उच्चतम न्यायालय की अपील के बाद अब रेजीडेंट डाक्टरों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है। सभी रेजीडेंट काम पर लौट आए हैं। शुक्रवार सुबह से ही अस्पतालों के वार्डों, ओपीडी, ओटी में डाक्टरों ने काम शुरू कर दिया है। एक दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता के बाद आपातकालीन सेवाएं डाक्टरों ने शुरू कर दी थी। आज से पूरी तरह से काम पर आ गए हैं। इस स्थित में अब पीबीएम अस्पताल में पूर्व में जो ऑपरेशन टल गए थे, वो अब होंगे। डाक्टरों की हड़ताल टूटने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी पूरी तरह से उपचार मिलेगा, वहीं सामान्य तौर पर ओपीडी में आने वाले मरीजों को चिकित्सा सेवाएं मिल सकेगी।
गौरतलब है कि गुरुवार काे ही कोलकाता में ट्रेनी डाक्टर दुष्कर्म-हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की थी। इसी दौरान डाक्टरों को काम पर लौटने की अपील की गई थी। इसके बाद रेजीडेंट ने काम पर लौटने का निर्णय किया है।
बीकानेर रेजीडेंट डाक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.अभिजीत यादव के अनुसार बीकानेर में सभी रेजीडेंट डाक्टर काम पर लौट आए हैं। सभी ने अपनी-अपनी ड्यूटी संभाल ली है। सुप्रीम कोर्ट की अपील और आमजन की समस्या को देखते हुए हड़ताल समाप्ति का निर्णय किया गया है। आज से वार्डों में मरीजों के देखरेख का जिम्मा संभाल लिया है। वार्ड, ओपीडी, ओटी सहित विभागों में काम सुचारु हो गया है।
(Udaipur Kiran) / राजीव / संदीप