BUSINESS

रिजर्व बैंक ने इंद्रनील भट्टाचार्य को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

आरबीआई के लोगो का प्रतीकात्माक चित्र

नई दिल्ली, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने इंद्रनील भट्टाचार्य को कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया है। कार्यकारी निदेशक के रूप में भट्टाचार्य आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग का कार्यभार संभालेंगे। भट्टाचार्य की नियुक्ति 19 मार्च से प्रभावी होगी।

आरबीआई ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि कार्यकारी निदेशक के रूप में अपनी पदोन्नति से पहले भट्टाचार्य आरबीआई के मौद्रिक नीति विभाग में सलाहकार के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने करीब तीन दशकों की अवधि में मौद्रिक नीति विभाग, आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग और आरबीआई के अंतरराष्‍ट्रीय विभाग में मौद्रिक नीति, राजकोषीय नीति, बैंकिंग और अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंधों के क्षेत्रों में काम किया है।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि उनकी शोध रुचि मुख्य रूप से मौद्रिक सिद्धांत और नीति, वित्तीय बाजार, बाजार सूक्ष्म संरचना और राजकोषीय नीति में है। इससे पहले कतर सेंट्रल बैंक दोहा, कतर में गवर्नर के तकनीकी कार्यालय में उन्‍होंने 5 साल (2009-14) तक आर्थिक विशेषज्ञ के रूप में भी काम किया है। भट्टाचार्य के पास जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top