रायपुर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के रायपुर-बलौदाबाजार समेत कई जिलों में नगरीय निकाय चुनाव 2024-25 के लिए तैयारियां जाेरशाेर से शुरू हो गई है।
राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में गुरुवार काे रायपुर के 70 वार्डों के लिए आरक्षण सूची जारी हो गई है। प्रक्रिया का उद्देश्य आगामी चुनावों में सभी वर्गों का समान प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना है। वहीं कलेक्ट्रेट कार्यालय सभा कक्ष में वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आरक्षण प्रक्रिया जारी है।
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल